आदित्यपुर : थाना शांति समिति की बैठक में नगर निगम रहे निशाने पर, सफाई, बिजली आपूर्ति , स्ट्रीट लाइट और जलापूर्ति पर हुई चर्चा



Adityapur : ईद और रामनवमी के साथ चैती छठ, बासंतिक दुर्गा पूजा और सरहुल को लेकर आदित्यपुर थाना शांति समिति की बैठक गुरुवार की शाम हुई. जिसमें नगर निगम की कार्यशैली की भत्सर्ना करते हुए क्षेत्र में सफाई, बिजली आपूर्ति , स्ट्रीट लाइट और जलापूर्ति पर चर्चा की गई. समिति के लोगों ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि वह अपने मूलभूत कर्तव्यों को दरकिनार कर केवल वसूली अभियान में लगी है. अखाड़ों के आसपास कचरों का अंबार लगा हुआ है. नदी किनारे कचरों का अंबार है. चैती छठ में व्रतियों को काफी परेशानी होने वाली है. बाजारों में खुलेआम बिक रहे मीट मुर्गा और मछली के दुकानों को हटाने की मांग उठी. महिलाओं ने कहा कि रामनवमी में जुलूस के दौरान रैश ड्राइविंग और शस्त्र प्रदर्शन कायदे से होनी चाहिए. गुड़ चना वितरण करने वाले संगठन कार्यक्रम के बाद खुद सफाई करें तो बेहतर.
बैठक में अतिथि के रूप में सीओ गम्हरिया कुमार अरविंद बेदिया, अध्यक्षता थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने किया. आज की बैठक में बिजली और नगर निगम विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे. नगर निगम के पदाधिकारियों के नहीं पहुंचने पर सदस्यों ने कहा कि बोर्ड भंग रहने और जनप्रतिनिधियों के अभाव में निगम के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. बावजूद इसके समिति के सदस्यों ने सवाल उठाया कि शान्ति समिति की बैठकों को मौजूदा अधिकारी तरजीह नहीं देते हैं, इस पर उच्चस्थ और शीर्षस्थ अधिकारी से शिकायत की जायेगी. बैठक में फुटपाथी दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण की बातें भी सदस्यों ने जोरदार तरीके से उठाया. पूर्व पार्षद रंजन सिंह ने बिजली विभाग द्वारा घर में अनैतिक तरीके से छापेमारी किये जाने का मुद्दा उठाया. चेतावनी दी कि अगर ऐसे घटना की पुनरावृत्ति किसी भी विभाग के द्वारा घटित होती है तो स्थानीय लोग ऐसे अधिकारियों को नहीं बख्शेंगे.
बैठक में अधिवक्ता ओम प्रकाश, श्रीराम ठाकुर, कृष्ण गोपाल पिंटू, देबू चटर्जी, डीसी मुखी, रामचंद्र पासवान, सरयू पासवान, डॉ नथुनी सिंह, दिवाकर झा, भगवान सिंह, जगदीश नारायण चौबे, रंजन सिंह, डॉ जे एन दास, नीतू शर्मा, रमण चौधरी, नील पद्मा विश्वास, जूली महतो, अशोक सिंह, भोगेंद्र नाथ झा,जवाहर सिंह मामा, ज्ञानवी देवी, ब्रजेश पति तिवारी, बाबू तांती, मीरा तिवारी, राजकुमारी सिंह, शीला पाल, पुष्पा सिंह, मोनिका घोष, दुर्गा दास, सिमरन मेहरा आदि शामिल थे.

