आदित्यपुर : आरआईटी थाना शांति समिति की बैठक में पहुंचे नगर निगम, बिजली विभाग के जिम्मेदार, शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने पर चर्चा

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:- शनिवार को आरआईटी थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें शांति समिति के सदस्यों के साथ नगर निगम के नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान, अजय कुमार, बिजली विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने होली को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर विमर्श किया. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने की. बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों में पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, अधिवक्ता ओम प्रकाश, महिला नेत्री शारदा देवी, सुरेश धारी, दिवाकर झा, प्रमोद सिंह, जेपी सिंह, अनिल कुमार, उषा पांडेय, ब्राह्मनंद झा, झरना मन्ना, समरेंद्र नाथ तिवारी, बैकुंठ चौधरी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह आदि मौजूद रहे. बता डेम कि कल आदित्यपुर थाना शांति समिति की बैठक में नगर निगम प्रशासन, अंचल अधिकारी, बीडीओ, बिजली विभाग, पीएचईडी, स्वास्थ्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग के जिम्मेदार लोग ही नदारद रहे थे. शांति समिति की बैठक में अश्लीलता भरी गीतों पर रोक, जबरन रंग अबीर लगाने पर रोक, थाने के टाइगर मोबाइल के जवानों की 24 घंटे गश्ती करने, सड़कों पर ट्रीपल राइडर और नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की सख्ती से पालन करने की बातों पर सहमति बनी है. वहीं होली के 2 दिन 13 और 14 मार्च को 2 वक्त जलापूर्ति करने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने जैसे बुनियादी बातों पर भी सहमति बनी. थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने सभी सदस्यों के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों को शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की और त्योहार के मौके पर नशे का सेवन नहीं करने की अपील की.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed