आदित्यपुर : मीना पात्रो हत्या आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार,भेजा सलाखों के पीछे” जाने मिना के हत्याआरोपी ने क्या कहा ?सुनकर आप भी हो जाएंगे दंग…

0
Advertisements

आदित्यपुर:सरायकेला खरसवां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती बालाजी होटल के पीछे बुधवार को बंद कमरे से मिली शव मीना पात्रो के हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए बीती रात आदित्यपुर थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर हत्याआरोपी को सरायकेला से गिरफ्तार कर ली गई है.

Advertisements

देखे मृत मिना पात्रों की तस्वीर

बता दे हत्यारोपी नरेश मुखी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल कर लिया है.थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि नरेश मुखी ने अपराध कबूलते हुए बताया कि वो मीना मुखी को पत्नी के रूप में रखा हुआ था.मीना पात्रों को किसी दूसरे लड़के के साथ नरेश ने देखा था.हत्याआरोपी ने बताया रविवार को जब वो ड्यूटी से घर लौटा तो मीना को किसी दूसरे लड़के के साथ रूम में अकेला पाया.

video

इशी हरक़त को देख नरेश मुखी ने मिना को डंडे से उसकी पिटाई कर दी जिससे मीना की सर पर गहरी चोट आने से खून से लतपत हो जाती है.जिसे आरोपी नरेश घबराकर मिना को छोड़कर वहाँ से डर कर भाग गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई.वहीं नरेश की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी राजन कुमार ने एक टीम गठित किया जिससे आरोपी नरेश को सरायकेला अनपूर्णा होटल के पास से गिरफ्तार किया गया.वही छापामारी दल में शामिल सदस्य पु०नि० सह थाना प्रभारी आदित्यपुर राजन कुमार,शैलेन्द्र कुमार टुडू,अरुण कान्त पाण्डेय,शमा सुसारी लकड़ा, जितेन्द्र चौहान, श्रवण कुमार एवं सशस्त्र बल आदि शामिल थे.

बाईट-

राजन कुमार (थाना प्रभारी -आदित्यपुर)

Thanks for your Feedback!

You may have missed