आदित्यपुर: डीप बोरिंग खराब व सप्लाई वाटर बंद होने पर स्थानीय लोग पुरेंद्र से मिले, कई समस्याओं से कराया अवगत….
आदित्यपुर: नगर निगम, वार्ड 32 स्थित रोड नंबर 18 का डीप बोरिंग पिछले 1 सप्ताह से खराब हो जाने के कारण बंद पड़ा हुआ है. वाटर सप्लाई भी रोड नंबर-18 में नहीं हो पा रहा है. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में कई बार नगर निगम एवं जिंदल के संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन अब तक निदान नहीं हो पाया है. रोड नंबर 17-18 के लोग पिछले 1 सप्ताह से पेयजल को लेकर परेशान है.
आज रोड नंबर 17 एवं 18 के प्रबुद्ध नागरिकों ने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह से मुलाकात की एवं उन्हें पेयजल की समस्या से विस्तार से अवगत कराया.
बता दे पुरेंद्र नारायण सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर निगम के कनीय अभियंता रितेश कुमार से दूरभाष पर संपर्क किया एवं रोड नंबर 18 का डीप बोरिंग अभिलंब बनाए जाने की मांग की. कनीय अभियंता द्वारा संवेदक को 24 घंटे के अंदर डीप बोरिंग चालू करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि डीप बोरिंग बनने तक प्रतिदिन प्रातः टैंकर से रोड नंबर 17-18 में जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
ज्ञातव्य है कि पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपने पार्षद काल में अपने प्रयास से आदित्यपुर नगर निगम में पहली बार रोड नंबर 17-18 एवं रोड नंबर 15- 16 में पाइपलाइन सहित डीप बोरिंग करवा कर घर- घर पानी पहुंचाने का काम किया था.
वही बंद वाटर सप्लाई के संबंध में पुरेंद्र नारायण सिंह ने जिंदल के जीएम पीयूष सिन्हा से दूरभाष पर बातचीत की. जिंदल के जीएम ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए कल प्रातः 9 बजे मेंटेनेंस टीम भेजने का आश्वासन दिया है.