आदित्यपुर : कोल्हान मानवाधिकार संगठन ने थाना प्रभारी को सम्मानित करते हुए क्षेत्र की शांति व्यवस्था की ओर कराया ध्यानाकृष्ट
Adityapur : सामाजिक संस्था कोल्हान मानवाधिकार संगठन ने आदित्यपुर के थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को मोमेंटो और स्मारिका सौंप कर सम्मानित करते हुए उन्हें क्षेत्र की शांति व्यवस्था की ओर ध्यानाकृष्ट कराया है. संगठन के अध्यक्ष जेपी सिंह एवं प्रेस प्रवक्ता अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें नए साल की बधाई देते हुए उन्हें क्षेत्र में संचालित होने वाले कुछ असामाजिक कार्यों की ओर ध्यानाकृष्ट कराया साथ ही सड़क सुरक्षा और घरेलू हिंसा रोकने के लिए संगठन के मुहिम के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की अपील की है. उन्होंने बताया कि कोल्हान मानवाधिकार संगठन बढ़ते हुए सड़क दुर्घटना एवं घरेलू हिंसा के प्रति गंभीर है और समय समय पर इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया करती है. अगर स्थानीय पुलिस प्रशासन उनके साथ सहयोगात्मक कदम बढ़ाए तो हम इस दिशा में ज्यादा सफल हो सकेंगे.