आदित्यपुर: जेआरडीसीएल 48 घंटे के अंदर टाटा कांड्रा मार्ग के सभी बंद स्ट्रीट लाइट की मरम्मत शुरू करें, अन्यथा जोरदार जन आंदोलन: पुरेंद्र….

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur: जेआरडीसीएल टाटा कांड्रा मुख्य एवं सर्विस रोड की सभी बंद स्ट्रीट लाइट की मरम्मती 48 घंटे के अंदर प्रारंभ करें अन्यथा आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति जन सहयोग से जोरदार जन आंदोलन शुरू करेगी. उक्त बातें आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कही है.

Advertisements
Advertisements

 

ज्ञातव्य है कि 26 जून को आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने जेआरडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्या प्रमोद से मिलकर खरकाई ब्रिज से आरआईटी मोड़ तक टाटा कांड्रा मुख्य एवं सर्विस रोड* के सभी बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को 5 दिनों के अंदर चालू किए जाने की मांग की थी.

जेडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने 29 जून से स्ट्रीट लाइट मरम्मत का काम शुरू किए जाने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया था, मगर आज 30 जून को भी मरम्मती का काम प्रारंभ नहीं किया गया.

 

खरकाई ब्रिज से लेकर उषा मार्टिन मोड़ तक टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग का निरीक्षण करने के उपरांत पुरेंद्र नारायण सिंह ने जेआरडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर को बताया था कि खरकाई ब्रिज से लेकर आरआईटी मोड़ तक सर्विस रोड के सभी लाइट बंद है. इसके अलावा खरकाई ब्रिज से लेकर एस टाइप मोड़ तक टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग के लगभग 50% लाइट ही जल रहे हैं. एस टाइप मोड़ से आरआईटी मोड़ तक सभी लाइट खराब पड़े हैं.

 

पुरेंद्र नारायण सिंह ने उपायुक्त, सरायकेला- खरसावां एवं जेआरडीसीएल से आकाशवाणी चौक, शेरे पंजाब चौक, एस टाइप चौक, आरआईटी मोड़, टोल ब्रिज मोड़, सुधा डायरी मोड़, लाल बिल्डिंग चौक, उषा मार्टिन मोड़ में ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाए जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने जेआरडीसीएल से टाटा कांड्रा मुख्य एवं सर्विस रोड की दुर्गा पूजा से पूर्व मरम्मती एवं बिटूमीन कारपेटिंग कराए जाने की मांग की है. जेआरडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्या प्रमोद ने बताया है कि मरम्मती एवं बिटूमीन कारपेट करने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed