आदित्यपुर : एनसीपी जमशेदपुर के लोकसभा प्रभारी गम्हरिया लैंपस का मामला को लेकर मिले “उपायुक्त” से, सौंपा ज्ञापन, गरीबो के पैसे लैंपस से दिलाने का लगाया गुहार…
Adityapur : सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित गम्हरिया लैम्पस के चार हजार से भी अधिक खाता धारकों का मामला बुधवार को डीसी के पास पहुंचा. बता दें कि आदित्यपुर शाखा के तकरीबन चार हजार खाता धारकों के करोड़ों रुपए लैम्पस में फंसे हैं. पैसों के अभाव में लोग अपना जरूरी कार्य नहीं कर पा रहे हैं. लैम्पस का पैसा ऋण के रूप में हड़प कर मौज कर रहे लोगों के विरुद्ध कानूनी करवाई भी हुई है.
उनके विरुद्ध वारंट तक जारी हो चुका है लेकिन इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. बुधवार को इस मामले को लेकर एनसीपी युवा मोर्चा जमशेदपुर लोकसभा प्रभारी बृजमोहन सिंह ने डीसी अरवा राजकमल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. वही इन्होंने गरीबों के पैसे लैम्पस से दिलाने में मदद करने की गुहार लगाई है.
ऋण अदायगी को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज…
बता दें गम्हरिया लैम्पस के अधीन आदित्यपुर शाखा जो अब बंद हो चुकी है उसमें चार हजार से भी अधिक खाता धारकों के करीब तीन करोड़ रुपए विभागीय उदासीनता की वजह से डूबने के कगार पर है. वर्तमान हालात से प्रतीत होता है कि लैम्पस के अधिकारियों व चेयरमैन के रवैये से आम लोगों के रुपये डूबने की स्थिति में है.
हालांकि लैम्पस के चैयरमैन के द्वारा गरीबों के पैसे चुकाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने लैम्पस के बड़े ऋण धारकों के नाम थाना में ऋण अदायगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ताकि उनसे ऋण वसूलकर गरीबों के जमा पूंजी वापस किये जा सके. लेकिन ऐसे बड़े ऋण लेने वालों के विरुद्ध पुलिस वारंट जारी होने के बावजूद उसकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है. जिससे गरीबों के पैसे अब डूबने के कगार पर हैं.