आदित्यपुर : 11 जनवरी को इसरो के स्थापना माह समारोह के समापन कार्यक्रम सह “उद्यमी सम्मेलन” के मुख्य अतिथि होंगे उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव

0
Advertisements

Adityapur : इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स आर्गेनाइजेशन (इसरो) परिवार अपने स्थापना के प्रथम वर्ष पर स्थापना माह मना रहा है. इसी क्रम मे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन भी तय है. इस माह मे अभी तक तीन कार्यक्रम हो चुके हैं. चौथा कार्यक्रम 28 दिसम्बर को इस साल की अंतिम कार्यसमिति की बैठक के रूप मे संपन्न होगी..एक कार्यक्रम ग्रीन एनर्जी पर होने वाली है, और अंतिम कार्यक्रम उद्यमी सम्मलेन के रूप मे स्थापना माह के समापन पर होनी तय हुआ है. आयोजन और औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न लंबित समस्याओ के समाधान के प्रयास हेतु इसरो का एक प्रतिनिधिमण्डल आज संजय प्रसाद यादव मंत्री श्रम नियोजन एवं उद्योग, झारखण्ड सरकार से उनके जमशेदपुर आगमन पर मिला और उन्हे आमंत्रित किया है. इसरो के उद्यमियों ने उन्हें बहुत ही विस्तार से वार्ता क्रम में मंत्री जी को लघु उद्योगों के विकास में आने वाली समस्याओं को बताया. इसरो द्वारा ” उद्धमी सम्मलेन ” मे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने के आग्रह को उन्होंने सहर्ष स्वीकारते हुए 11जनवरी को आदित्यपुर जमशेदपुर आने की सहमति प्रदान की है.
इस उद्यमी सम्मेलन में लघु उद्योगों और औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओ पर गहन मंथन होगा और इनके निवारण हेतु सरकार द्वारा त्वरित और मजबूत कदम उठाये जायेंगे. ऐसा इस सरकार से अपेक्षा और विश्वास है. मंत्री जी से मुलाक़ात करने गए प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष रुपेश कतरियार, प्रदेश संयोजक हंसराज जैन, महासचिव संदीप मिश्रा, सचिव विनय सिंह, सौरव चौधरी, उपाध्यक्ष विकास गर्ग, मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार, कार्यकारिणी के सदस्य अवनीत मूतरेजा, ऋतुराज घोष, गौतम महापात्रा आदि शामिल थे.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed