आदित्यपुर:जाने!आखिर क्यों कहते है आदित्यपुर थाना प्रभारी को सिंघम”जाने थानेदार सिंघम का राज…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:थाना प्रभारी के कार्यो को लेकर स्थानिय नागरिकों व समाज सेवको ने सराहा बता दे अब तक के सबसे अच्छे और कर्तव्यनिष्ठ थानेदार के रूप में जाने गए है.आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार की जितनी भी तारीफे करे कम पड़ेगी इन्होंने पूरे आदित्यपुर बाजार को बहुत ही खूबसूरत ढंग से लगवाए हैं.

Advertisements
Advertisements

देखे दल बल के साथ सिंघम तैनात 

 

जिससे यहां के आम नागरिकों को व दुकानदारों को सामान खरीदने और बेचने में काफी सहूलियत हो रहा है भीड़ भी नियंत्रित में है.बाजार अलग अलग हिस्से में लगे हुए है जिससे आम नागरिक व अधिकारियों को सरकारी अस्पताल,थाना,बिजली विभाग,पेयजल विभाग एवम अपने किसी भी कामो में जाने को लेकर परेशानियों का सामना करना नही पड़ रहा है.

देखें रोड़ पर तैनात थानेदार

 

.

वही यहां के दुकानदारों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सहूलियत हो रही है बता देना चाहूँगा थाना प्रभारी अपने कार्य के साथ-साथ बाजार पर भी नियंत्रण रखे हुए हैं.ताकि किसी आम नागरिकों को खासकर महिलाओं और बच्चियों को परेशानी ना हो.वही स्थानीय नागरिकों ने थाना प्रभारी राजन कुमार को सिंघम के रूप के तरह काम करते हुए दिख रहे है.धनतेरस में बाजार के भीड़ भाड़ ना हो और किसी प्रकार की अप्रिय घटनाएं घटित न हो इशी को देख थाना प्रभारी दल बल के साथ बाजार व रोड पर 24 घंटे तैनात खड़े है ताकि आने-जाने वालों पर कंट्रोल रख सके.

देखे रात के अंधेरे में सक्रीय थाना प्रभारी राजन कुमार

सरायकेला जिला के एस.सी.एसटी.ओबीसी अल्पसंख्यक सामान्य समिति जिला अध्यक्ष विशेष कुमार उर्फ बाबु तांती सह युवा तणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं आदित्यपुर नगर निगम के मेयर प्रत्याशी ने पूरे आदित्यपुर नगर वाशियो की और से धन्यवाद दिया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed