आदित्यपुर : नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग जगा रहा है अलख, 11वें बैच की छात्राओं का आज शपथ ग्रहण संपन्न हुआ



आदित्यपुर:- गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने शनिवार को 11वां शपथ ग्रहण समारोह ऑटो क्लस्टर सभागार में सम्पन्न हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमजीएम नर्सिंग स्कूल की प्राचार्या लक्ष्मी श्रीवास्तव, एमजीएम अस्पताल की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सोनाली बिंद, ब्रह्मानंद अस्पताल की एच आर, हरि नैय्यर, कलावती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन रांची की चेयरमैन डॉ शिवनंदन पाठक, संस्थान की प्राचार्या रोजलिन सुरीन, निदेशक संतोष गुप्ता मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ने कहा कि नर्सिंग की जन्मदात्री फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल थी. जिसने 13 अगस्त 1990 को आधुनिक नर्सिग आन्दोलन की थी. जिनका उद्देश्य दया व सेवा की थी. आज वो प्रतिमूर्ति फ्लोरेंस नाइटिंगेल “द लेडी विद द लैंप” (दीपक वाली महिला) के नाम से प्रसिद्ध हैं. आज का कार्यक्रम उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर हुआ. कार्यक्रम में गांधी नर्सिंग कॉलेज की शिक्षिका बलजीत कौर, नैनी सारेंन, बबीता साहू, मुस्कान प्रवीण, खुशबू, महली, संध्या साहू, अंकिता सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई. गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के निदेशक संतोष गुप्ता ने बताया कि यह नर्सिंग कॉलेज पिछले 11 वर्षो से इस क्षेत्र में नर्सिंग के लिए अमिट छाप छोड़ रही है. यहां वर्तमान में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एवं एएनएम की पढ़ाई निरंतर जारी है. जो इंडियन नर्सिंग कौंसिल से मान्यता प्राप्त है. यहां हर वर्ष तीनों कोर्स में 60-60 छात्राओं का नामांकन हो रहा है, वहीं संस्थान की छात्राओं का शत प्रतिशत प्लेसमेंट भी हो रहा है. इस कॉलेज में झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आती हैं. आज 11वें बैच का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ.

