आदित्यपुर : डेंगू का डर, नाले व सड़क किनारे लगा गंदगी का अंबार, नगर निगम की लापरवाही डेंगू को दे रहा न्योता : बाबू तांती…

0
Advertisements

आदित्यपुर : डेंगू की बीमारी काफी तेजी से फैल रही है, लेकिन उसके बाद भी आदित्यपुर नगर निगम का सफाई कराने की तरफ ध्यान नहीं है. आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 20 स्थित ब्राह्मण टोला में नाला गंदगी से भरा हुआ है, सड़क के दोनों तरफ गंदगी पड़ी है, जो बीमारी को न्यौता दे रही हैं. इससे वहां से गुजरने वाले लोगो को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisements

 

 

ब्राह्मण टोला में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से विफ़ल है, सड़क किनारे ही गंदगी का अंबार लगा है. दूसरी तरफ भी सड़क किनारे कूड़ा करकट डाला जा रहा है. नाले की भी सफाई तक नहीं की गई है, जिसमें मच्छर पनप रहे हैं और बीमारी को न्यौता दे रहे हैं. एक तरफ तो डेंगू, मलेरिया वायरल बीमारी काफी तेजी से फैल रहा है और दूसरी तरफ नगर निगम सफाई कराने की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां फॉगिंग तक भी नहीं की जा रही है, सड़क किनारे पड़ी गंदगी से दुर्गंध आती है, जिससे यहां से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया सफाई की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है कई बार निगम कार्यालय पर शिकायत कर चुके है, लेकिन सफाई नहीं कराई जा रही है.

 

नाले की होनी चाहिए सफाई

 

टीएमसी के जिलाध्यक्ष बाबू तांती ने बताया कि घनी आबादी वाले आदित्यपुर क्षेत्र के नगर-निगम वार्ड संख्या 20 के गुमठी बस्ती, चुना भट्टा, अलकतरा ड्रम बस्ती, सितापुर, ब्राह्मण टोला, घुनियां बस्ती, पी ऐच डी कॉलोनी, थाना परिसर, जियाडा परिसर, वन विभाग परिसर, सरकारी हस्पताल परिसर, उडिया स्कूल, बंगला स्कूल एंव पुरे दिंदली बजार परिसर की साफ-सफाई के साथ साथ ब्लीचिंग पाउडर की छीडकाऊ की अत्यंत आवश्यक है, क्योकि ड़ेंगू दस्तक दे चुकी है दूसरी ओर आदित्यपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाई की व्यवस्था के साथ मरिज को पानी एंव खुन चढाने की व्यस्था होना चाहिए, उन्होंने कहा 24 घंटा हस्पताल में डाक्टर और अनुभवी नर्स की ड्युटी सुनिश्चित होनी चाहिए, इस संबंध में जल्द जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंग.

 

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

वही राजकीय कृत उड़िया मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि सड़क किनारे जो गंदगी पड़ी रहती है उसको कई दिनों बाद उठाया जाता है, इससे स्थानीय लोगों एवं विद्यालय में पढ़ रहे छात्र व छात्राओं को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है.

 

डेंगू रोकने के लिए सफाई जरूरी

 

समाजसेवी अरुण आचार्य ने कहा कि डेंगू रोकने के लिए सफाई जरूरी है और नाले का या तो जीर्णोद्धार कराया जाए या फिर इसकी सफाई कराकर गंदगी को डालने के लिए कोई जगह चिह्नित की जाए, जिससे सड़क पर कूड़ा नजर न आए.

Thanks for your Feedback!

You may have missed