आदित्यपुर:मेगा स्वास्थ्य जाँच संग नेत्र जाँच का लगा कैम्प!सैकड़ो लोगो ने लिया शिविर का लाभ”जाने कितने लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण…
आदित्यपुर:सामाजिक संस्था अस्तित्व और आसमा अकैडमी के संयुक्त तत्वाधान में आज सुमन टावर स्थित आसमा अकादमी में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नि:शुल्क जाँच शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सकों द्वारा जांच किया गया जाँच में मोतियाबिंद के लक्षण 10 मरीजों में पाए गए.वही स्वास्थ्य जाँच शिविर रेनू शर्मा (फिजिशियन होम्योपैथिक) और अपोलो डायग्नोस्टिक के सहयोग से स्वास्थ्य जांच और रक्त जांच भी किए गए.
दीप प्रज्वलित करते हुए…
बता दे स्वास्थ शिविर में सैकड़ों लोगों ने जाँच करवाया व शिविर का सभी लोगो ने लुफ्त भी उठाया.शिविर में रक्त जाँच शुगर,कोलेस्ट्रॉल,हीमोग्लोबिंग और ब्लड प्रेशर के साथ अकादमी के सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया.मौके पर उपस्थित अस्तित्व संस्थापक सह सचिव श्रीमती मीरा तिवारी ने कहा उनकी संस्था के सहयोग से आदित्यपुर-गम्हरिया और जमशेदपुर के सभी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में आम जनमानस की सुविधा अनुसार नेत्र और स्वास्थ्य जाँच का शिविर लगातार लगाया जाता रहा है.
वही शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उत्कलीय समाज के जिला अध्यक्ष रवि सतपति उपस्थित रहे.साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में अस्तिव की सदस्य सुनीता मिश्रा मुन्ना दुबे,जगदीश नारायण चौबे, समाज सेवी अरुण आचार्य, दिवाकर झा,पिंटू दास,आसमा अकेडमी के सर्वे सर्वा संजय सतपथि व उनकी माता श्री सौभाग्यवती देवी,जॉली सतपति,सीमा,संजना,दिलीप कर,अंकिता महाराणा,सिरोमणि त्रिपाठी,किशन गोराई,दिलीप मिश्रा,उदय सतपति आदि सभी का निःशुल्क शिविर में सहयोग रहा.