आदित्यपुर: नगर निकायों का चुनाव अबिलंब हो, जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल न बढ़ाएं सरकार: पुरेंद्र.

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला जिले आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने सरकार से उन सभी नगर निकायों का चुनाव अबिलंब कराए जाने की मांग की है. जहां के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा हो चुका है या अप्रैल 2023 में पूरा होने को है. उन्होंने कहा कि सरकार निकाय चुनाव में आ रही अड़चनों को दूर कर अबिलंब चुनाव कराए. आदित्यपुर नगर निगम की जनता चुनाव के माध्यम से नई और ऊर्जावान स्थानीय सरकार बनाना चाहती है.

Advertisements
Advertisements

 

उन्होंने जोर देकर कहा कि बगल के जिला जमशेदपुर में मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जुगसलाई नगरपालिका में बिना चुनाव के बेहतर काम हो रहा है.

 

वही उन्होंने सरकार से मांग किया कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल समाप्ति के उपरांत निकाय चुनाव होने तक जमशेदपुर के तर्ज पर उपायुक्त की अध्यक्षता में कमिटी बने, जिसमें स्थानीय माननीय सांसद, स्थानीय माननीय विधायक, डीडीसी, एसडीएम, अपर नगर आयुक्त/ कार्यपालक पदाधिकारी/ विशेष पदाधिकारी सदस्य मनोनीत किए जाए.

 

उन्होंने कहा कि झारखंड की लोकप्रिय जनप्रिय सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग निकायों का चुनाव कराना चाहती है, तभी तो दिसंबर 2022 में चुनाव कराने की सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी, लेकिन कुछ अड़चनों के कारण चुनाव फिलहाल बाधित है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि झारखंड सरकार शीघ्र ही नगर निकायों का चुनाव कराए जाने को कृत संकल्पित है.

See also  कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, राजनीति में बड़ा बदलाव

Thanks for your Feedback!

You may have missed