आदित्यपुर : आयुष्मान योजना घोटाला मामले में ईडी की टीम राजधानी रांची में दी दबिश, एक दर्जन ठिकाने पर चल रही रेड

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur : आयुष्मान योजना घोटाला मामले में शुक्रवार सुबह ईडी की टीम राजधानी रांची में दबिश दी है. रांची के करीब एक दर्जन ठिकाने पर रेड चल रही है. रांची स्थित बरियातू, अशोकनगर, पीपी कंपाउंड, लालपुर समेत करीब एक दर्जन ठिकाने पर रेड चल रही है. जानकारी के मुताबिक अगस्त 2023 को लोकसभा में पेश की गई सीएजी की रिपोर्ट में आयुष्मान में भारी फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था. इनमें राजधानी रांची के नौ अस्पताल सहित विभिन्न जिलों के 212 अस्पताल शामिल हैं. ये अस्पताल आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा कर सरकार को चूना लगा रहा था. सरकार की ओर से किए गए विभिन्न स्तर की जांच में इन अस्पतालों का फर्जीवाड़ा का पता चला. पैसे लेकर आयुष्मान लाभुकों का इलाज करने से लेकर मरीज को भर्ती किए बिना ही आयुष्मान के तहत भुगतान ले लेने की भी शिकायत मिली थी. मामले को लेकर सरकार की ओर से संचालित 104 सेवा व अन्य जांच तंत्र के द्वारा इन अस्पताल संचालकों द्वारा बताए गए मरीजों से बात कर उनके इलाज की जानकारी ली गई तो सभी फर्जीवाड़े का पता चला. तो अस्पतालों का भुगतान तो रोक दिया गया. वही 78 अस्पतालों को गड़बड़ी करने के आरोप में आयुष्मान की सूची से हटा दिया गया था. जबकि 89 अस्पतालों से करीब एक करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया. 250 से ज्यादा अस्पातलों को को शो-काज भी किया गया था. और एक अस्पताल संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
आयुष्मान भारत योजना में जालसाजी का मामला प्रकाश में आने के बाद ईडी ने भी अगस्त 2023 में स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिख कर इससे संबंधित ब्योरा मांगा था. ईडी ने जानना चाहा था कि झारखंड सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा किए गए कितने फर्जी दावों को पकड़ा है. इसके अलावा जालसाजी करनेवाले अस्पतालों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी सहित की गई अन्य कार्रवाइयों की जानकारी मांगी थी. इसके जवाब में स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सात जिलों के 13 अस्पतालों की सूची ईडी को उपलब्ध कराई थी. इन अस्पतालों पर 500 से अधिक फर्जी दावे करने सहित अन्य प्रकार की जालसाजी का आरोप है.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed