आदित्यपुर : मुख्यमंत्री के खरसावां आगमण की प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर 1 जनवरी को खरसावां जानेवाली सभी सड़कों पर रहेगी नो इंट्री, जिला प्रशासन ने निकाला आदेश
Adityapur : 1 जनवरी को खरसावां जानेवाली सभी सड़कों पर नो इंट्री रहेगी. इससे संबंधित आदेश जिला प्रशासन ने जारी कर दी है जिसकी प्रति सारे संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है. यह आदेश शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार का सरायकेला-खरसावां जिला अन्तर्गत शहीद स्थल, खरसावां प्रखण्ड में आगमन एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर जारी किया गया है. आदेश में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से खरसावां जाने वाले मार्गो में नो इंट्री से संबंधित निर्देश जारी किया गया है. जिसमें सरायकेला बिरसा चौक से सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों को कोरसे मुण्डा चौक तक सुबह 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक वाहनों का परिचालन पूर्णतः तक वर्जित किया गया है. इसके अलावा आमदा राज खरसावां से कोरसे मुण्डा चौक तक, सीनी से हाई स्कूल रोड खरसावां तक, कुचाई से खरसावां कोरसे मुण्डा चौक तक और रहागाँव से कोरसे मुण्डा चौक तक 1 जनवरी को सुबह 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक वाहनों का परिचालन पूर्णतः तक वर्जित किया गया है.