आदित्यपुर : श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के कार्यकारिणी की बैठक में महायज्ञ सम्पन्न कराने पर चर्चा
Adityapur : सोमवार को श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें महायज्ञ सम्पन्न कराने पर चर्चा की गई. बैठक स्वामी सुन्दर राजजी के मार्गदर्शन में एके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें महासचिव सुधीर सिंह ने अबतक की प्रगति रिपोर्ट से समिति को अवगत कराया.
उन्होंने कहा कि यज्ञशाला पूर्ण रूपेण बन गया है. यज्ञ शाला बनाने वाले कारीगर की विदाई करने के साथ अच्छा काम करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया. यज्ञशाला निर्माण में लगभग 2 लाख पचास हजार रुपये खर्च आया है. बैठक में कोषाध्यक्ष एलएन ओझा और सह कोषाध्यक्ष संजय तिवारी ने कोष संग्रह की स्थिति की जानकारी दी.
रिपोर्ट जानकर यह तय हुआ कि कोष संग्रह को बढ़ाया जाए. अध्यक्ष ए के श्रीवास्तव ने सुझाव दिया कि पांच हजार रुपये देने वाले को संरक्षक बना कर इस अभियान में तेजी लाई जाए. सचिव राजीव नयन पांडे ने कोष संग्रह के लिए सभी उपस्थित लोगों का आह्वान किया. बैठक में यज्ञ शुरू होने पर श्रीमहामृत्युंजय मंत्र का जाप कराने वाले का नाम तय किये जाने का प्रस्ताव रखा गया. बैठक में और मुख्य जगहों पर होर्डिंग लगाने का निर्णय लिया गया. स्वामी जी ने कहा कि यज्ञ ऐसा हो सभी खुश होकर विदा लें. अंत में धन्यवाद ज्ञापन रवींद्र नाथ चौबे ने किया. बैठक में मुख्य रूप में स्वामी जी के अलावा शंभूनाथ सिंह, अरविंद कुमार, कन्हैयालाल अग्रवाल, रवींद्र नाथ चौबे, सुधीर सिंह, राजीव नयन पांडे, विनोद अग्रवाल, एलएन ओझा, संजय तिवारी, सुनील कुमार सिंह, सुनील कुमार, अनिल तिवारी, प्रकाश मेहता, रमेश अग्रवाल, विद्यार्थी पांडे, ज्योतिषाचार्य रमेश उपाध्याय, राकेश सिंह, उदय शंकरम, देवांगचंद्र मुखी और श्री राम ठाकुर उपस्थित रहे.