आदित्यपुर: भगवान श्रीकृष्ण व रुक्मिणी की भक्ति में डूबे भक्त, निकली भव्य रथयात्रा यात्रा, रथ को खींचने उमड़े श्रद्धालु, “देखें.video….

0
Advertisements

आदित्यपुर: भारतीय कृष्ण भावनामृत संघ की ओर से 22 सितंबर को कृष्ण रुक्मिणी रथ यात्रा निकाली गई. रथ यात्रा दोपहर दो बजे आदित्यपुर सालडीह बस्ता हरि मंदिर से शुरू होकर आशियाना होते हुए आदित्यपुर खरकाई नदी पुल होते वापस अटल पार्क पहुंची. उसके बाद संध्या 7 बजे श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह समारोह का आयोजन अटल पार्क में किया गया.

Advertisements

देखें video भक्ति में लीन भक्तगण….

 

बता दे 23 सितंबर को राधा अष्टमी मनायी जायेगी. संस्था के मुख्य संरक्षक पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह, श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह संगठन आदित्यपुर मंडल के अध्यक्ष अंजनी कुमार चौधरी ने बताया कि विदेशी कृष्ण भक्त भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने नगर वासियों से उक्त अनुष्ठान में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.

 

 

वही आयोजन को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक अमित सिंह, अध्यक्ष अंजनी कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, सनातन प्रमाणिक, भजहरि तंतुबाई, पूर्व पार्षद पदमा विश्वास, सचिव जूली महतो, सुभाष गोराई, खीर देवी, संजीव कुमार सिंह, बाबू तांती, कोषाध्यक्ष चंद्रावती महतो, सह कोषाध्यक्ष जामिनी दास, खुदीराम दास, संरक्षक, बरजो राम हांसदा, राजरानी महतो, सुधीर कुमार सिंह, डॉक्टर नथुनी सिंह, प्रकाश मेहता, द्वारिका बलराम, भक्तो महतो, मंटू महतो, वन बिहारी महतो, जितेन सरकार, परशुराम गोप, रवि गोप, जितेंद्र पलाय, बापी राय, सुभाष थापा, सपन कुमार दास, भंडारी महतो, दयतारी मुखी, शुरूपद प्रधान, गोपाल चंद्र गोपाल आदि शामिल रहे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed