आदित्यपुर : दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त ने किया अधिकारियों संग बैठक, स्थल निरीक्षण कर जाना वस्तुस्थिति, पार्किंग, ट्रैफिक और रूट का लिया जायजा, बोले पुरेन्द्र उपायुक्त का प्रयास सराहनीय….

0
Advertisements

आदित्यपुर : सरायकेला जिले में दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त पंडालों में लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर जरूरी दिशा- निर्देश भी दे रहे हैं. बुधवार को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला गम्हरिया प्रखंड दौरे पर पहुंचे. जहां पहले उन्होंने प्रखंड सभागार में अधीनस्थ मातहतो संग मंत्रणा की. उसके बाद आदित्यपुर एवं गम्हरिया के प्रमुख पूजा पंडालों के विधि- व्यवस्था का जायजा लिया.

Advertisements

 

 

इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक, पार्किंग एवं रूट का भौतिक निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए. वहीं मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से भी उन्होंने बातचीत की, और उनके सुझावों को जाना. उपायुक्त के स्थल निरीक्षण के दौरान आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने उपायुक्त के प्रयासों की सराहना की और कहा जिस तरह से उपायुक्त लगातार दुर्गा पूजा को सफल बनाने को लेकर अधिकारियों के साथ दिनरात लगे हुए हैं, वह काबिले तारीफ है.

 

 

पुरेंद्र ने कहा कि दुर्गा पूजा से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों से दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को मां दुर्गा का दर्शन करने एवं पूजा घूमने में काफी सहूलियत होगी. उन्होंने दुर्गा पूजा तक इसे जारी रखने की अपील की. पुरेन्द्र ने उपायुक्त के अलावा इस मुहिम से जुड़े सभी पदाधिकारियो यथा- अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम, अंचलाधिकारी गम्हरिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया, पुलिस निरीक्षक आदित्यपुर, ट्रैफिक निरीक्षक आदित्यपुर के प्रयासों की भी सराहना की.

Thanks for your Feedback!

You may have missed