आदित्यपुर : दस महाविद्या काली स्थान में दूर्गा मंडपम् निर्माण जन सहयोग से
Adityapur : दस महाविद्या काली स्थान एलआईजी आदित्यपुर 2 में इन दिनों दूर्गा मंडपम् का निर्माण जन सहयोग से चल रहा है. इसमें करसेवा का योगदान विश्वकर्मा समाज के राजकुमार एवं सूरज शर्मा के नेतृत्व में चल रहा है. दस महाविद्या काली स्थान के पुजारी ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश कौण्डिल्य ने बताया कि इस काली स्थान से आदित्यपुर समेत जमशेदपुर और चाईबासा के कई गणमान्य लोगों का आस्था जुड़ा है जो हर वर्ष यहां नवरात्रि में पूजा अर्चना और आराधना करते हैं. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के राज्यपाल रहे रघुवर दास का आस्था जुड़ा गया वे यहां आराधना को आते रहते हैं. सैकडों लोगों से यहां मां के आशीर्वाद से अपने जीवन को सुव्यवस्थित किया है. यही वजह है कि आस्थावान लोग करसेवा कर दुर्गा मंडपम का निर्माण करवा रहे हैं.