आदित्यपुर : बागबेड़ा जलापूर्ति योजना की मंथर गति से प्रगति पर जमशेदपुर प्रमंडल के ईई को घेरा कांग्रेसियों ने, ईई ने कहा मार्च 2025 में होगी पूरी, इस वर्ष गर्मी में मिलेगा पानी
Adityapur : जमशेदपुर की बहुप्रतीक्षित बागबेड़ा जलापूर्ति योजना वर्ष 2012 से निर्माणाधीन है. जिसके मंथर गति से प्रगति को लेकर गुरुवार को पेयजल स्वच्छता विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल के (ईई) कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार को कांग्रेसियों ने घेरा. जिसका नेतृत्व पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने किया. उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अजय सिंह, प्रदेश सचिव सुरेश धारी, सरायकेला के पूर्व जिलाध्यक्ष देबू चटर्जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सिंह आजाद आदि शामिल थे. कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि किस कदर बागबेड़ा और कीताडीह के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या है. यहां भूजल स्तर भी 600 फीट के नीचे जा चुका है. जबकि 12 साल से बागबेड़ा गग्रामीण जलापूर्ति योजना निर्माणाधीन ही है, जिससे यहां के लगभग 2 लाख परिवारों को जनवरी माह से ही भीषण जलसंकट की समस्या से गुजरना पड़ता है. कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनने के बाद ईई सुनील कुमार ने कहा कि कार्य अंतिम चरण में है, इस वर्ष मार्च 2025 में बागबेड़ा जलापूर्ति योजना से वहां के लोगों को इस वर्ष गर्मी में पानी मिलेगा. इस सकारात्मक आश्वासन के बाद कांग्रेस नेताओं ने उन्हें धन्यवाद दिया साथ ही चेतावनी भी दी कि मार्च से जलापूर्ति नहीं हुई तो वे लोग विभाग की तालाबंदी करने को मजबूर होंगे.