आदित्यपुर : कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष व टीएमसी युवा जिला अध्यक्ष ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल अस्पताल बनाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सौपा ज्ञापन, “बोले मंत्री” स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की सकारात्मक पहल..

0
Advertisements

आदित्यपुर: आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल अस्पताल बनाने की मांग स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से युवा टीएमसी जिलाध्यक्ष बाबू तांती ने की है. बाबू तांती ने स्वास्थ्य केंद्र में 100 बेड की व्यवस्था करने की भी माग की है. रविवार को बन्ना गुप्ता के जमशेदपुर कदमा स्थित आवासीय कार्यालय में टीएमसी जिलाध्यक्ष ने मुलाकात कर उन्हें बताया कि आदित्यपुर नगर निगम के ढाई लाख शहरी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की पहल करें ताकि आदित्यपुर के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए दूसरे शहरों के अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़े.

Advertisements

 

वही दूसरी और आदित्यपुर नगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रमेश बालमुचू ने मंत्री को बताया कि वर्तमान में अस्पताल परिसर में 2 एकड़ जमीन उपलब्ध है जिसपर मॉडल स्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी जा सकती है. इस कार्य से आदित्यपुर वासियों को यहां के गरीब गुरबों को निजी नर्सिंग होम के चंगुल से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने बताया कार्ड धारक महंगे इलाज कराने को विवश है. ज्ञापन में 24 घंटे चिकित्सक, नर्सेस, इमरजेंसी की व्यवस्था भी करने की मांग की गई है.

 

बता दे स्वास्थ्य मंत्री ने ज्ञापन लेते हुए इसे एक बेहतर मांग बताया और आदित्यपुर की शहरी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है. स्वास्थ्य मंत्री को यह भी बताया कि यहां के प्राइवेट और निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज बंद है.

 

अस्पताल प्रबंधन सरकार से ससमय बिल नहीं मिलने की बात कहकर कार्डधारकों को इलाज करने से साफ इंकार कर रहे हैं जिससे गरीब आयुष्मान कार्ड धारक मजबूरन महंगे इलाज कराने को विवश हैं.

Thanks for your Feedback!

You may have missed