आदित्यपुर: पुलिस की जांबाजी! मिली बड़ी सफलता, अपहरण कर ले जा रहे युवक को चंद घंटों के भीतर सकुशल किया बरामद, “देखें.video…

0
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने अपहरण के एक मामले को विफल कर दिया है. हालांकि अपहर्ता फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही सारे अपहर्ता गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. घटना गुरुवार देर शाम की है. करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जिले के तीन थानों की पुलिस ने युवक के अपहरण का प्रयास विफल कर दिया. मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र का है.

Advertisements

देखें video….

बताया जा रहा है कि आरआईटी गोकुल नगर सोसायटी के रहने वाले सुमित राज नामक युवक को एमडी हसन नामक युवक ने फोन कर आरआईटी मोड़ पर बुलाया. सुमित मुख्य रूप से डिजिटल ट्रेनर है. इसका मुख्य काम ऑनलाइन ट्रेडिंग का है. अपने एक साथी अरविंद के साथ जब सुमित आरआईटी मोड़ पहुंचा तो वहां हसन पहले से ही मौजूद था. जहां हसन ने अपने पांच अन्य साथियों के सहयोग से जबरन एक आई टेन संख्या JH01 CZ- 0945 में बिठा लिया और हथियार के बल पर उसके चेहरे को ढक दिया फिर किसी अज्ञात स्थान पर ले गए. जहां से अपराधियों ने सुमित से अपने वैसे रिश्तेदार का नंबर देने की बात कही जो दस लाख रुपए बतौर फिरौती उन्हें तत्काल दे सके, अन्यथा जान से मार देने की धमकी दी गई. सुमित ने अपनी पत्नी और अपने दोस्त अरविंद का नंबर अपहर्ताओं को दिया. अरविंद घटना के बाद सुमित की पत्नी को लेकर आदित्यपुर थाने पहुंचा. इस बीच बार- बार अपहर्ताओं का फोन आता देख थाना प्रभारी राजन कुमार हरकत में आए और तत्काल इसकी सूचना एसडीपीओ हरविंदर सिंह एवं एसपी आनंद प्रकाश को दिया. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया गया.

 

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

 

उसके बाद शुरू हुआ ऑपरेशन. करीब 5 घंटे तक माथापच्ची करने के बाद पुलिस ने गम्हरिया के अर्का जैन यूनिवर्सिटी रोड के समीप सुनसान जगह से आई टेन गाड़ी रिकवर किया. इसकी भनक लगते ही अपहर्ता सुमित पर पैसे लाने का दबाव बनाने लगे. इस बीच मौका पाकर सुमित रात के अंधेरे में किसी तरह भाग निकला. मुख्य सड़क पर आते ही सुमित की नजर उसे ढूंढ रही पुलिस पर पड़ी. पुलिस को देख सुमित ने राहत की सांस ली. उसके बाद सुमित को साथ लेकर पूरी रात अपहर्ताओं की तलाश की गई पर उनका कोई सुराग नहीं मिला. बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड पटना का रहने वाला सुदर्शन है जो सुमित को पहले से ही जानता था. सुदर्शन ने हसन एवं कुछ स्थानीय अपराधियों के साथ मिलकर सुमित के अपहरण की योजना बनाई जिसे समय रहते पुलिस ने विफल कर दिया.

 

 

बता दे इस पूरे अभियान में एसडीपीओ हरविंदर सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा, गम्हरिया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, एसआई अभिषेक कुमार, टाइगर मोबाइल उमाशंकर एवं अन्य पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका रही. एसपी आनंद प्रकाश ने सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किए जाने की बात कही.

बाईट-

आनंद प्रकाश (एसपी- सरायकेला- खरसावां)

Thanks for your Feedback!

You may have missed