आदित्यपुर : बोल बम संघ जमशेदपुर 44वां आध्यात्मिक वनभोज जय प्रकाश उद्यान में, भजनों के सागर में शिवभक्तों ने लगाया गोता

0
Advertisements

Adityapur : बोल बम संघ जमशेदपुर का 44वां आध्यात्मिक वनभोज जय प्रकाश उद्यान में सोमवार को आयोजित हुआ. जिसमें शिव भजनों के सागर में बोल बम संघ के महिला पुरूष शिवभक्तों ने जमकर गोता लगाया. आध्यात्मिक वन भोज के बारे में जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष व सरदार बम हीरालाल झा ने बताया कि यह संघ पिछले 44 वर्षों से बाबाधाम देवघर की सामुहिक पदयात्रा करती आ रही है और हर वर्ष संघ अपने सदस्यों के लिए आध्यात्मिक वनभोज का आयोजन करती आ रही है. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगी. इस आयोजन में सक्रिय रूप में कोषाध्यक्ष गोपाल चंद्र झा, सरदार बम के उत्तराधिकारी सुरेश झा, सचिव ललन झा, जितेंद्र झा मास्टर साहब, चंद्रमोहन पाठक, कैलाश झा, फिरन झा, नीलाम्बर चौधरी, बालाकांत झा, शुभंकर झा, हेमचंद्र झा, विनीत झा, देवो झा, पूनम ठाकुर, ज्योति झा, निर्मला मिश्रा, नीलू चौधरी, अन्नपूर्णा झा, सोनी देवी, योगेंद्र मिश्रा, निशांत मिश्रा, अर्चना झा, संतोषी देवी आदि लगी हुई हैं.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : चुनाव में किए 7 वचनों को शत प्रतिशत निभाएगा इंडिया गठबंधन, डहरे टुसु कार्यक्रम में हिस्सा लेने आदित्यपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा, कांग्रेस नेता ने किया अभिनंदन

Thanks for your Feedback!

You may have missed