आदित्यपुर: शुभेंदु महतो द्वारा अर्नगल बयान बाजी देने पर भड़के भाजपा नेता विशु महतो, कहा खुले मंच पर करे बहस…
आदित्यपुर: भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एसटी मोर्चा रमेश हांसदा द्वारा दिए गए बयान पर झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो द्वारा रमेश हांसदा का मानसिक संतुलन बिगड़ गया पर भाजपा नेता विशु महतो ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चंपई सोरेन और उनके गुर्गों को तथ्यात्मक राजनीति से कोई मतलब नहीं है.
वही रमेश हांसदा द्वारा उठाए गए नियोजन नीति के सवाल पर एक भी बिंदु पर डॉ शुभेंदु महतो ने जवाब नहीं दे सके या तो फिर उनको मालूम नहीं है कि रमेश हांसदा को उन्होंने छूट भैया नेता कहा वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के राजनीति में रमेश हांसदा के उप्पर जितना केस लगा उसका आधा केस भी मंत्री चंपई सोरेन के ऊपर नहीं लगा.
उन्होंने कहा मंत्री चंपई सोरेन के कारण ही सुनील महतो और सुधीर महतो जैसे दिग्गज नेताओं को हासिए मे लाकर खड़ा कर दिया झारखंड मुक्ति मोर्चा हेमंत सोरेन सरकार ने 2021 में ऐसी नियोजन नीति बनाई जिसमें मूल वासियों के अधिकार को छीना.
दूसरी ओर भाजपा नेता विशु महतो ने कहा शुभेंदु महतो मे अगर राजनीति ज्ञान होता तो रमेश हांसदा द्वारा दिए गए राजनीतिक बयान का जवाब देते अर्नगल बयान नहि देते अगर उनमें क्षमता शक्ति है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा खुले मंच में बहस करें.