आदित्यपुर : 43 वर्षों की परंपरा के तहत श्रीडूंगरी हरिमंदिर में 4 दिवसीय अखंड हरिकीर्तन का हुआ समापन, धूलट के मौके पर महिलाओं ने खेली होली



Adityapur : 43 वर्षों की परंपरा का निर्वाह करते हुए नगर निगम आदित्यपुर वार्ड 2 के श्रीडूंगरी हरिमंदिर में ग्रामवासियों ने 4 दिवसीय अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया जिसका आज समापन हुआ. धूलट (समापन) के मौके पर निकली शोभायात्रा में ग्राम की महिलाओं ने जमकर होली खेली. बता दें कि इस आयोजन में विभिन्न संप्रदाय के हरिकीर्तन मंडलियों ने 3 दिनों तक भक्तिभाव माहौल में हरिकीर्तन किया. जिसमें पुरूष मंडलियों में नीला संकीर्तन, वारलंग, चंद्रकोंण, जबकि महिला संप्रदायों में ललिता विशोका, गौर निताई और काजल अधिकारी पुरुलिया की टीम ने हरिकीर्तन से भक्ति का रंग जमाया. इस दौरान ग्रामवासियो के द्वारा महाप्रसाद का आयोजन किया जिसमें हित कुटुंब और परिवार के लोग शामिल हुए. इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्व पार्षद अभिजीत महतो, सारथी महतो, नरहरि महतो, वन बिहारी महतो, माकुड़ महतो, निताई महतो, कृष्ण कमल महतो, रविंद्र महतो, विद्याधर महतो, शंकर महतो, सत्यरंजन महतो, लालटू महतो, पिंटू महतो आदि का सक्रिय योगदान रहा.

