आदित्यपुर: वृद्ध शांति निकेतन का वार्षिक वनभोज व कार्यकारणी गठित! “बोले पुरेन्द्र” वरिष्ठ नागरिक व अभिभावकों की सेवा ईश्वर की सच्ची सेवा..

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में वृद्ध शांति निकेतन का वार्षिक वनभोज सह कार्यकारिणी का गठन हुआ. कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र प्रसाद ने की महासचिव निहार रंजन होर ने निकेतन के कार्यकलापों की जानकारी दी. अध्यक्षता जय प्रकाश मंडल ने की आज गठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष जगदीश मंडल, महासचिव निहार रंजन होर, कोषाध्यक्ष बी के कुमार ने की.

Advertisements
Advertisements

वहीं कार्यकारणी सदस्यों में बालाकान्त झा, आरसी रमन, एलपी गुप्ता, सुदामा प्रसाद गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद, चंद्रमा पांडेय को चुना गया.

बता दे कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, गंगा प्रसाद शर्मा, शैलेंद्र सिंह, गणेश महाली पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा शामिल हुए. अतिथियों ने बुजुर्गों के कार्यकलाप की सराहना की.

पुरेन्द्र ने बुजुर्गों को सभी तरह का सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों- अभिभावकों की सेवा व ईश्वरीय सेवा है. जिनके परिवार में बुजुर्ग है, वे सौभाग्यशाली हैं एवम वरिष्ठ नागरिकों के पास व्यापक अनुभव है और उनके अनुभव का लाभ समाज में कुछ भटके हुए नौजवानों को दिशा प्रदान करने में कारगर साबित होगी.

वही शैलेन्द्र सिंह ने वृद्धों के संगठन के कार्यों की सराहना की दूसरी और मौजूद भाजपा नेता गणेश महाली ने कहा कि बुजुर्गों के कल्याण के लिए वे हर वक्त उपलब्ध रहेंगे. उपस्थित गंगा प्रसाद शर्मा ने कहा कि वे भी इस निकेतन से जुड़े हैं और इनके सुख दुख के सहभागी हैं.

कार्यक्रम के वनभोज के अंत में वृद्धों के बीच लक्की लॉटरी का आयोजन हुआ जिसमें पूर्ण रूप से नारायण चौधरी, एसआर गोश्वामी, योगेश चंद्र पांडेय, के एन झा, जीतेंद्र नाथ झा, गोप जी, भुवनेश्वर सिंह, बीके कुमार, आरसी चौधरी को पुरस्कृत किया गया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed