आदित्यपुर : कड़ी सुरक्षा के बीच आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से निकली मोहर्रम जुलूस, युवाओं ने दिखाए कई तरह के बेहतरीन खेल, “देखें.video….

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला जिले में मुहर्रम को लेकर शनिवार शाम को आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में चहल – पहल रही. इस दौरान प्रशासन और पुलिस की टीम सतर्क रही. क्षेत्र में दंडाधिकारी के रूप में जहां गम्हरिया सीओ मनोज कुमार तैनात थे, वहीं सरायकेला जिले के एसडीपीओ हरविंदर सिंह व आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार भी खुद गश्त करते नजर आए. चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

Advertisements
Advertisements

अतिथि गण को सम्मानित करते हुए…

बता दे मुस्लिम बस्ती में दो अखाड़ों ने जुलूस निकाला और कई तरह के करतब दिखाए. पुराना मुहर्रम अखाड़ा के लाइसेंसी नूर जहां ने बताया कि यह पर्व मातम का है. अखाड़ों में करतब दिखाने के बाद तजिया जुलूस निकाला जा रहा है. वहीं शहीद मो० इस्लाम अखाड़ा में भी करतब बाजों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. यहां अतिथि के रूप में सीओ मनोज कुमार, समाजसेवी गणेश चौधरी, बजार मास्टर मनोज पासवान पहुंचे, जिन्हें लाइसेंसी मंजूर आलम और शेख हसन ने सम्मानित किया. मंजूर आलम ने बताया कि इस्लाम धर्म में मुहर्रम का महीना काफी अहम और महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके 10वें दिन यानी 29 जुलाई को रोज-ए-आशुरा मनाया जाता है.

शहीद मो० इस्लाम अखाड़ा में करतबबाज खेल दिखाते हुए…

 

वही थाना परिसर में खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. दरअसल इस दिन को इस्लामिक कल्चर में मातम का दिन भी कहा जाता है और इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया निकालते हैं. मुहर्रम के महीने को गम का महीना कहा जाता है. अपने-अपने क्षेत्र में करतबबाजी के बाद लोग तजिया जुलूस निकाल कर आदित्यपुर थाना पहुंचे जहां बारी-बारी से दोनों अखाड़ों के खिलाड़ियों ने करतब दिखाए. थाना प्रभारी ने बेहतर करतब दिखाने वाले को पुरस्कृत किया.

जुलूस और करतब दिखाते हुए पुराना मुहर्रम अखाड़ा के लोग… 

 

See also  आदित्यपुर: एसडीओ के आदेश पर बिल्डर के कब्जे से अंचल की टीम ने मुक्त कराया जमीन, जमीन मालिक को दिलाया कब्जा

मौके पर आदित्यपुर थाना में सरायकेला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ चौबे समेत शांति समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed