आदित्यपुर : ट्रैफिक पुलिस और ऑटो चालक की लड़ाई में जंग का मैदान बना आकाशवाणी चौक, थाना में सुलझा मामला
Adityapur : ट्रैफिक पुलिस और ऑटो चालक की लड़ाई में मंगलवार की सुबह आकाशवाणी चौक जंग का मैदान बन गया. करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम हो गई और जमकर धक्का मुक्की भी हुई. हलांकि यह मामला बाद में आदित्यपुर थाना में जाकर सुलझा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हिटलर यादव और राजेश सिंह नामक दो ऑटो चालकों से ऑन ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस की झड़प बीच सड़क पर पार्किंग को लेकर हो गई. जिसमें ऑटो चालक ने ट्रैफिक पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए वर्दी के कॉलर तक पकड़ ली. जिसके बाद वहां पहुंचे टाइगर मोबाइल के जवानों ने ऑटो चालकों को पकड़कर थाना लाया और जमकर दोनों की धुनाई कर दी. यहां तक कि ट्रैफिक पुलिस ने थाना में ड्यूटी के दौरान काम में बाधा डालने और वर्दी पर हाथ डालने की शिकायत कर दी. इस बात से घबराए ऑटो चालकों का झुंड थाना पहुंच गया और थाना प्रभारी से आरजू विनती करने लगे. बाद में शिक्षित बेरोजगार टेम्पो यूनियन के महासचिव कांग्रेस नेता राणा सिंह थाना पहुंचे और जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से गरीब ऑटो चालक की गलती को क्षमा करने की गुहार लगाई. अंत में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने ऑटो चालक से माफीनामा लिखवाया और मामले को रफा दफा कराया. बता दें कि आकाशवाणी चौक पर ऑटो चालकों के आतंक से आये दिन दुर्घटनाओं का दौर जारी रहता है, ऑटो चालक ट्रैफिक पुलिस के कहने पर भी सडक पर जाम करने से बाज नहीं आते हैं, आज की घटना इसी का परिणाम था.