आदित्यपुर: ड्यूटी के दौरान रेलवे कर्मचारी के ऊपर चोर का प्रहार, बड़ा हादसा होते टला, टीएमसी नेता ने कहा….

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: आदित्यपुर में ड्यूटी के दौरान आज शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते होते टला. हादसे में रेलवे कर्मचारी उपेंद्र भट्ट के पैर में गंभीर चोटें आई हैं. इस हादसे में रेलवे कर्मचारी का एक पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गया है.

Advertisements

घायल उपेंद्र भट्ट को आदित्यपुर वार्ड 20 गुमठी बस्ती स्थित स्थानीय लोगो द्वारा उपेंद्र भट्ट को इलाज कराया गया. उपेंद्र भट्ट ने बताया आदित्यपुर रेल मंडल चोरो का केंद्र बन चुका है उन्होंने ये भी कहा यहां सुरक्षा के भी कोई खास इंतेजाम आरपीएफ ने नहीं किए हैं.

देखें लोहे का प्लेट चोरी करने का प्रयास….

बता दे शुक्रवार को सुबह 9 बजे करीब एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा रेलवे कर्मचारी उपेंद्र भट्ट के ऊपर लोहे का प्लेट फेका गया जिससे रेलवे कर्मचारी पूरी तरह घायल है कर्मचारी ने बताया उक्त व्यक्ति रेलवे रेलवे से लोहे का प्लेट चोरी करने आया था. लेकिन चोरी करने में सफल नही हो पाया. दूसरी और घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान घटना स्थल पहुँच घटना की छानबीन में जुट गई है.

वही स्थानीय टीएमसी नेता विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती ने कहा आए दिन ऐसी घटना रेलवे यार्ड में देखने को मिलती रहती है. जिससे स्थानीय लोग डरे सहमे से रहते है उन्होंने बताया आरपीएफ के जवान यदि पूर्ण रूप से काम करे तो ऐसी घटनाएं रोकी जा सकती है.

See also  झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: बैद्यनाथधाम स्टेशन का डेवलपमेंट, आज से चलेंगी 20 नई पैसेंजर ट्रेनें, देखें...

Thanks for your Feedback!

You may have missed