Adityapur: होली और शब-ए-बारात को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित, “बोले प्रभारी” उपद्रव करने वालों पर होगी कार्रवाई…
Adityapur: सरायकेला जिले में मंगलवार को होली एवं शब-ए-बारात को लेकर कई थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील संबंधित थाना क्षेत्र के लोगों से की गई.
मंगलवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना मे शांति समिति बैठक थाना प्रभारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. संबंधित थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में होली और शब-ए-बारात पर प्रेम सद्भाव और भाई चारे का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर मंथन किया गया. इस दौरान बताया गया कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जबरन होली नहीं खेलना है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए शराब पीकर वाहन आदि नहीं चलाएं.
वक्ताओं ने कहा कि किसी को द्वेष वश रंग नहीं लगाएं. होली खेलकर नदी तालाब डैम में नहाने से बचें इससे हादसा हो सकता है. वही थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा बाइक पर ट्रिपल राइडिंग न करें, बगैर हेलमेट बाइक नहीं चलाएं. होलिका दहन के समय अग्नि कांड से बचने के उपाय जरूर करें.