आदित्यपुर : जिले में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना, तिरंगा फहराया और लोगों को किया सम्मानित
आदित्यपुर:- जिले में देश का 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने तिरंगा फहराया और समाज मे विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों सम्मानित किया गया. जिले का मुख्य कार्यक्रम सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ जहां उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. यहां उन्होंने विभिन्न प्लाटून बटालियन की सलामी ली और विभागों के आकर्षक झांकियां निकाली गई जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत समेत जिले के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. जिले में कई जगहों पर झंडोत्तोलन के उपरांत गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीतों पर आधारित गीत, संगीत, और नृत्य प्रस्तुत किया गया साथ ही संविधान के महत्व को बताया गया।
वहीं 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एस टाइप दुर्गा पूजा मैदान में स्थानीय लोगों द्वारा झंडातोलन का वृहद कार्यक्रम भाजपा नेता बबलू सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया. पूर्व डिप्टी मेयर बॉबी सिंह एवं ह्यूमन राइट्स के केपी सिंह बंसल ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेश महापात्र, नीरू सिंह, ललन तिवारी, बबुआ सिंह, सोनू खान, वीरेंद्र सिंह, विजय सिंह, पाव सिंह, मुकेश सिंह, संजय सिंह, राज बंसल सिंह, राजेश सिंह, गुरजीत सिंह, संजीव सिंह, कुमुद रंजन आदि मौजूद रहे. अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर बाल विद्यापीठ परशुडीह जमशेदपुर में शोभित दे के तत्वाधान में झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया गया. अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के महामंत्री राम चन्द्र चौरसिया ने झंडा फहराया. मौके पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित किया गया. कार्यक्रम में प्रेम प्रसाद, विनोद कुमार चौरसिया, अजय दीक्षित आदि मौजूद रहे.
वहीं आकाशवाणी स्थित पटेल चौक आदित्यपुर पर जन कल्याण मोर्चा आदित्यपुर के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता ओम प्रकाश के द्वारा राष्ट्रीय झंडा फहराया गया एवं मिठाइयां बांटी गई. इस अवसर पर नित्यानंद सिंह, मदन सिंह, अनिल कुमार, अच्छे पांडे, अरविंद कुमार सिंह, जवाहर सिंह, जे. के. सिंह, विश्व मोहन सिंह, विजय कुमार सिंह, वकील सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.