आदित्यपुर: शिक्षाविद स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद यादव के स्मृति में लोहे की जाली सहित 50 वृक्ष लगाए जाएंगे: पुरेंद्र…

0
Advertisements

आदित्यपुर: गायत्री शिक्षा निकेतन हाई स्कूल आदित्यपुर एवं सिमरी बख्तियारपुर तथा 111 सेव लाइफ अस्पताल के संस्थापक समाजसेवी स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद यादव के स्मृति में आदित्यपुर विकास समिति द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में लोहे की जाली सहित 50 वृक्ष लगाए जाएंगे.

Advertisements
Advertisements

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शिक्षाविद स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद यादव की स्मृति में 13 फरवरी को प्रातः 11बजे न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर लोहे की जाली सहित 10 अशोक वृक्ष लगाए जाएंगे.

वही पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि इस अवसर पर स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र सत्यप्रकाश सुधांशु, डॉक्टर ओपी आनंद सहित सभी परिजन एवं आदित्यपुर विकास समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण के उपरांत न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के लगभग 100 छात्र छात्राओं को स्कूल की प्राचार्य राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती संध्या प्रधान की गौरवमई उपस्थिति में शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित भी किया जाएगा.

उन्होंने कहा इसके अलावा शिक्षाविद स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद यादव के स्मृति में 19 फरवरी को एनआईटी कॉलेज के निकट आसंगी मैदान में 25 लोहे की जाली सहित फलदार वृक्ष एवं 26 फरवरी को आरआईटी थाना के निकट जागृति मैदान में लोहे की जाली सहित 15 वृक्ष लगाए जाएंगे.

कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी वीरेंद्र यादव, एस डी प्रसाद, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, राजेश यादव, मिथिलेश झा, देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार, आरके अनिल, एसएन यादव, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा को सौंपी गई है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed