आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन 15-16 जनवरी को
Advertisements
Adityapur : संतमत सत्संग आश्रम धीराजगंज का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन 15-16 जनवरी को आयोजित होगा. इस अधिवेशन में हिन्दूपीठ कुप्पाघाट भागलपुर से महान तपोनिष्ठ संत पधारेंगे. जिसमें पूज्यपाद स्वामी श्री प्रमोदानंदजी महाराज, स्वामी श्री निर्मलानंदजी महाराज, स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज, एवं स्वामी परमानंदजी महाराज शामिल हैं. इस अधिवेशन में ज्ञान यज्ञ के तहत ज्ञान योग युक्त परमात्म्य भक्ति के बारे में सभी मानव जाति को शिक्षा दी जाएगी. दोनों दिन प्रातः 7 बजे से ढाई बजे तक अधिवेशन होगा, दिन के 11 बजे दीक्षा देने का कार्यक्रम आयोजित होगा. इस बात की जानकारी जिला संतमत सत्संग के प्रचारक कमलेश शर्मा और राम किशोर शर्मा ने दी.
Advertisements