आदित्यपुर : चाईबासा बाल सुधार गृह का गेट तोड़कर 15 बाल कैदी फरार



Adityapur : चाईबासा जिले में बाल सुधार गृह से 15 से अधिक बाल बंदी फरार हो गए हैं. यह घटना मंगलवार की रात में हुई है. बताया जा रहा है कि बाल बंदियों ने गार्ड और सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया. इसके बाद गेट का ताला तोड़कर 15 से अधिक बाल कैदी फरार हो गये. भागने वाले बाल कैदियों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है. इस घटना के बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा है. घटना के बाद प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, एसडीपीओ बहामन टुटी, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो और सदर सीओ उपेंद्र कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव संप्रेक्षण गृह पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया है.
इस घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आ रही उसके मुताबिक बच्चे शाम को बाल सुधार गृह के अंदर खेल रहे थे. अचानक उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद कहासुनी हुई, जो थोड़ी देर बाद मारपीट में तब्दील हो गई. इसी दौरान बाल बंदी ने पहले जमकर उत्पात मचाया, फिर गेट तोड़कर फरार हो गए.

