नहीं रहे एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक, अनुपम खेर ने ट्वीट कर जताया दुख

0
Advertisements

Satish Kaushik Death: बॉलीवुड में अपने अभिनय और निर्देशन कला से बड़ी पहचान बनाने वाले सतीश कौशिक का निधन हो गया है. 66 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इस घटना से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. मौत से एक दिन पहले ही सतीश कौशिक की होली खेलने की कई शानदार तस्वीरें आई थीं, जिसमें वो बेहद खुश दिखाई दे रहे थे और अगले दिन ही उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है की सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सतीश कौशिक हरियाणा के गुरुग्राम आए हुए थे. यहीं उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया. जिस वक्त उनकी तबीयत बिगड़ी बताया जा रहा है कि वो कार में मौजूद थे. आनन फानन में उन्हें गुरुग्राम के ही फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया पर उन्हें बचाया नहीं जा सका. सतीश कौशिक के निधन से फिल्म सितारे सदमे में हैं. सतीश के करीबी और उनके सालों पुराने दोस्त अनुपम खेर ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed