यातायात पुलिस के अभियान में 38 वाहनों पर कार्रवाई

0
Advertisements
Advertisements

सुल्तानपुर :- सुलतानपुर पुलिस उप महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र के आदेश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस ने प्रातः10बजे से अपराह्न-1बजे तक रोडवेज बस स्टाप स्थित चेकिंग लगाकर दो-चक्का व चार चक्का वाहनों की जांच, पड़ताल किया, यातायात पुलिस के वाहन चेकिंग में 38 गाडियों पर कार्रवाई की गई, प्रभारी टीएसआई शिव शंकर यादव, एचसीपी सत्य प्रकाश कांस्टेबल योगेंद्र यादव सहित होमगार्ड मौके पर मौजूद रहे, यातायात पुलिस के वाहन जांच अभियान में 26 दो-चक्का वाहनों का बगैर हेल्मेट के वाहन लेकर चलने पर चालान किया गया, जबकि 6वाहनों पर नियम विरुद्ध तीन सवारी के साथ चलने पर चालान किया गया, चार दो-चक्का वाहनों पर बगैर ड्राइविंग लाइसेंस चलने के कारण कार्रवाई की गई, साथ ही शीटबेल्ट का इस्तेमाल ना करने के चलते 2चार-चक्का वाहनों पर कार्रवाई की गई, यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बताया की जब भी वाहन का इस्तेमाल करें, पहले जांच ले की आपके वाहन के कागजात मौजूद है, हेल्मेट व शीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें। जिससे आपकी यात्रा सुगम और सुरक्षित रहे।

Advertisements
See also  मुख्तार के शूटर अनुज कनौजिया का एनकाउंटर, लेकिन कहानी अधूरी... क्या अब पत्नी लेगी गैंग की कमान? जानें पूरा मामला...

Thanks for your Feedback!

You may have missed