पांचवे दीक्षांत समारोह में छात्रों के साथ धोखा का लगाया आरोप, समान शुल्क लेकर विद्यार्थीयों में भेद-भाव कर रहा है केयू,विश्वविद्यालय के दोहरे नीति के खिलाफ आंदोलन करेगा AIDSO

Advertisements
Advertisements

 जमशेदपुर :- ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर नगर कमिटी की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय में कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। नगर सचिव सविता सोरेन ने कहा कि आगामी 8 अप्रैल को कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा पांचवे दीक्षांत समारोह का आयोजन 16 अलग-अलग जगहों पर करने का निर्णय लिया गया है। जिसमे गोल्ड मैडलिस्ट व पीएचडी धारियों को अलग और यूजी पीजी डिग्री धारियों को जो अलग सम्मानित करने का जो निर्णय लिया गया है, वह छात्रों के साथ एक धोखा है सम्मानित करने के नाम पर अगर विद्यार्थियों से शुल्क लिए गए हैं तो उन्हें एक ही समारोह में सभी डिग्री धारियों को सम्मानित किया जाना चाहिए।विश्वविद्यालय के दोहरी निर्णय का ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन इसका विरोध करती हैं। जब छात्रों से एक समान शुल्क लिया गया है तो एक समान सम्मान सभी को मिलना चाहिए। विश्वविद्यालय के इस निर्णय बदले अन्यथा संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : विवादित चहारदीवारी का मामला सुलझा, सीओ ने मापी कराकर एक फीट पीछे से दिया चहारदीवारी देने का आदेश

You may have missed