मुंबई में लीव इन पार्टनर की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने आरोप से नकारा

0
Advertisements

मुंबई : मुंबई में लीव इन पार्टनर की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी मनोज साने ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसने सरस्वती वैद्य की हत्या नहीं की है. सरस्वती ने 3 जून को ही आत्महत्या कर ली थी. जब वह शाम को फ्लैट पर लौटा था तब सरस्वती को फर्श पर पड़ा देखा था. उसकी सांस रूकी हुई थी और मुंह से झाग निकल रहा था. उसे लगा था कि अब उसपर ही हत्या करने का आरोप लग सकता है. इसके बाद उसने शव को ठिकाने लगाने की सोची.

Advertisements

पुलिस को साने की बात पर भरोसा नहीं

पूछताछ कर रही पुलिस को मनोज साने की बात पर भरोसा नहीं है. पुलिस का कहना है कि हो सकता है वह पुलिस को गुमराह कर रहा हो. साने ने पुलिस को बताया कि सरस्वती का किसी और के साथ अफेयर चल रहा था. इसको लेकर वह डांट-फटकार जरूर लगाया करता था, लेकिन उसने उसकी हत्या नहीं की है. उसका कहना है कि वह तो सरस्वती को मैट्रिक परीक्षा की तैयारी करवा रहा था. उसे गणित पढ़ाता था.

शव के टुकड़े तो साने ने ही किये

अगर उसने हत्या नहीं भी की है तो उसने ही सरस्वती वैद्य के शव के टुकड़े किये हैं. हत्या के बाद शव के टूकड़े करने का आरोप भी कम नहीं है. 3 जून से लेकर 7 जून तक उसने फ्लैट में ही शव को रखा और टुकड़ों को कुकर में उबाला. आरोप है कि उसने शव के टुकड़ों को कुत्तों को भी खिलाया है.

साने ने कहा- वह लीव इन में नहीं था

See also  आदित्यपुर : राजनगर के सरजमडीह जंगल में अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त कर 700 लीटर जावा महुआ किया नष्ट

आरोपी साने ने पुलिस को बताया कि वह सरस्वती के साथ लीव इन में नहीं था. वह तो उसे बेटी की तरह रखता था. उसने खुद को एचआइवी पॉजिटिव बताया. वह इस रोग से 2008 से ही ग्रसित है. जिस राशन की दुकान पर साने काम करता था वहीं पर सरस्वती से उसकी मुलाकात हुई थी.

Thanks for your Feedback!

You may have missed