सरायकेला प्रखंड कार्यालय के सामने हादसा, युवती घायल

0
Advertisements

सरायकेला । सरायकेला प्रखंड कार्यालय के ठीक सामने आज सुबह सड़क हादसे में एक युवती घायल हो गयी. घटना के समय कार पर एक डॉक्टर सवार थी. उसने खुद को अस्पताल की चिकित्सक बताया था. जब युवती को अस्पताल लेकर जाने की तैयारी चल रही थी तब उसने कहा कि वह अस्पताल में पहुंचा देगी. इस बीच घायल युवती को कार पर बैठा तो लिया, लेकिन रास्ते में ही यह कहते हुए डॉक्टर ने उतार दिया कि उसे एक विशेष मीटिंग में जाना है. इसके बाद परिजन पहुंचे और युवती को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल युवती का ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.

Advertisements

बताया जा रहा है क घायल युवती पूर्णिमा मुखी बाइक पर सवार थी जबकि खुद को डॉक्टर बताने वाली महिला कार पर सवार थी. घटना के बाद लोग उग्र हो गए थे, लेकिन महिला ने जब खुद को डॉक्टर बता दिया तब लोगों का गुस्सा शांत हो गया था. बताया जा रहा है कि युवती सरायकेला बाजार के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है.

See also  टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीज़न की मेजबानी में आयोजित 13वीं वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी 2025 सम्पन्न

Thanks for your Feedback!

You may have missed