सरायकेला प्रखंड कार्यालय के सामने हादसा, युवती घायल
सरायकेला । सरायकेला प्रखंड कार्यालय के ठीक सामने आज सुबह सड़क हादसे में एक युवती घायल हो गयी. घटना के समय कार पर एक डॉक्टर सवार थी. उसने खुद को अस्पताल की चिकित्सक बताया था. जब युवती को अस्पताल लेकर जाने की तैयारी चल रही थी तब उसने कहा कि वह अस्पताल में पहुंचा देगी. इस बीच घायल युवती को कार पर बैठा तो लिया, लेकिन रास्ते में ही यह कहते हुए डॉक्टर ने उतार दिया कि उसे एक विशेष मीटिंग में जाना है. इसके बाद परिजन पहुंचे और युवती को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल युवती का ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है क घायल युवती पूर्णिमा मुखी बाइक पर सवार थी जबकि खुद को डॉक्टर बताने वाली महिला कार पर सवार थी. घटना के बाद लोग उग्र हो गए थे, लेकिन महिला ने जब खुद को डॉक्टर बता दिया तब लोगों का गुस्सा शांत हो गया था. बताया जा रहा है कि युवती सरायकेला बाजार के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है.