26 एवं 27 नवंबर को पोटका एवं बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय में लगेगा दो दिवसीय ‘प्रखंड आयुष मेला’

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार पोटका प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी परिसर के सामने मैदान में तथा बहरागोड़ा प्रखंड में सीएचसी परिसर (आयुष भवन के पास) दो दिवसीय ‘प्रखंड आयुष मेला’ का आयोजन 26 एवं 27 नवंबर को किया गया है । जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आलोक चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रखंड स्तरीय मेला पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 04 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होने कहा कि भारत सरकार, आयुष मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही योजना राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत विभिन्न मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, पोषण संबंधी कमियों, महामारियों के कारण होने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य समस्या एवं वेक्टर जनित रोग आदि स्वास्थ्य जागरूकताओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-मानस तक पहुँचाने एवं लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेला का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisements

मेला में आने वाले ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ एवं परामर्श दिया जाएगा । दो दिवसीय मेला में संचारी या गैर संचारी रोगों की मौखिक स्वास्थ्य जाँच (जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, आदि।), औषधीय पौधों के बारे में जागरूकता पैदा करना और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना, सभी प्रकार के स्वास्थ्य समस्याओं का आयुष की पद्धति से समाधान, बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करना, दूरभाष परामर्श और रेफरल आदि के माध्यम से, योग और ध्यान जैसी स्वास्थ्य गतिविधियाँ करना तथा आयुष जीवन के लिए स्वच्छता, आहार संबंधी आदतों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है। जिला प्रशासन जनसाधारण से अपील करता है कि बड़ी संख्या में इस दो दिवसीय मेला में शामिल होते हुए नि:शुल्क स्वास्थय सेवाओं का लाभ उठायें।

Thanks for your Feedback!

You may have missed