तीन साल की एक बच्ची खेलने के दौरान खरकई नदी में डूबी

0
Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर की तीन साल की एक बच्ची खेलने के दौरान खरकई नदी में डूब गयी. बच्ची का नाम अनन्या था और वह ब्लॉक नंबर तीन में रहती थी.  जानकारी के अनुसार वह बच्चों के साथ नदी किनारे खेल रही थी. इसी दौरान वह पड़ोस की ही एक बच्ची के साथ खेलते हुए नदी में उतर गई और गहरे पानी में चली गयी. इस पर अनन्या के साथ खेल रही बच्ची ने भागकर परिजनों को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही अनन्या की मां भी उसे खोजने के लिए नदी में कूद गयी थी, पर स्थानीय लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाल लिया. इधर, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्ची को ढुंढने का प्रयास किया गया.

Advertisements

बच्ची के पिता कृष्णानंद वर्मा सिक्योरिटी गार्ड का काम करते है. वे भी सूचना पाकर घटना स्थल पहुंचे. फिलहाल बच्ची को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

See also  आदित्यपुर : केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की, 65 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ : गांगुली

Thanks for your Feedback!

You may have missed