सड़क हादसे में टैंकर ने ली पारा टीचर की जान…

Advertisements

Advertisements

राजनगर : राजनगर मोड़ के पास आज सुबह टैंकर की चपेट में आने एक पारा टीचर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद टैंकर छोड़कर चालक फरार हो गया है. वहीं घटना की जानकारी पाकर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और टैंकर को भी बरामद कर लिया है. पारा टीचर के बार में बताया जा रहा है किवह स्कूटी से जा रही थी. वह सोनारडीह के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पारा टीचर थी. उसका नाम मनीषा ग्रेस कंडूलना है. घटना के समय वह जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की तरफ जा रही थी. वह वेट एंड हाईट रेकोडर मशीन को लेने के लिए डीएसई कार्यालय की तरफ स्कूटी से जा रही थी.
Advertisements

