सुंदरनगर में कब्जे की मकान में चल रहा था स्कूल, कंडोम समेत अन्य सामान बरामद, पुलिस कर रही है जांच…



लोक आलोक डेस्क/जमशेदपुर : सुंदरनगर में कब्जे की मकान में जेआरडी टाटा सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्कूल चलाया जा रहा था. मकान मालिक का जब 9 लाख रुपये बकाया नहीं मिला तब खुद ही मकान पर कब्जा जमा लिया. इसके बाद आरोपी प्रभात महाराजा की ओर स एसएसपी से मामले की शिकायत की गई. कहा गया कि अशोक अग्रवाल की ओर से मारपीट की गई और छेड़खानी भी की. उनके मकान पर भी कब्जा जमा लिया गया. इसके बाद ही सुंदरनगर पुलिस जांच में पहुंची और स्कूल के कमरे से कंडोम व अन्य सामानों को बरामद किया. जांच में एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर विधि-व्यवस्था डीएसपी पहुंचे हुए थे. डीएसपी सोमवार की रात करीब साढ़े 9 बजे तक सुंदरनगर थाने पर रहे और उस मकान को भी देखा जिसे कब्जाया गया था.

सुंदरनगर में जेआरडी टाटा सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्कूल के नाम पर मकान को किराए पर लिया गया था. मकान के कई कमरों से कंडोम बरामद किया गया है. इसे पुलिस की ओर से विधिवत बरामद कर मामले की जांच की जा रही है. जांच में पहुंची पुलिस को आशंका होने पर दो कमरे का ताला भी तोड़ना पड़ा. आधी रात तक चली इस जांच अभियान के दौरान पुलिस ने जांच रिपोर्ट तैयार की. इस दौरान पुलिस की ओर से वीडियो भी बनाया गया. जांच के दौरान ही सुंदरनगर पुलिस ने आरोपी प्रभात महाराज को उपरी तल्ले में एक कमरे में रहने के लिए फिलहाल जगह दी है. इसके अलावा मकान मालिक को नीचे रहने के लिए कहा गया है. इस बीच अगर किसी तरह का विवाद होता है तो दोनों पक्ष के लोग अपने स्तर से पुलिस से शिकायत करेंगे.
जहां जेआरडी टाटा सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्कूल चल रहा था उस मकान के मालिक अशोक अग्रवाल हैं. मकान को किराए पर दिया था. बकाया 9 लाख रुपये हो गया था. इस बीच तीन बार एग्रिमेंट भी बनवाया गया था. 2021 में एग्रिमेंट बना था कि अगर प्रभात महाराज बकाया रुपये नहीं देता है तो मकान मालिक जबरन मकान पर कब्जा कर सकते हैं. यह जमीन भी अशोक अग्रवाल के नाम पर है. अब आरोपी पक्ष की ओर से अपना जमीन बताकर मकान पर कब्जा करने की योजना थी.
