मजदूर दिवस पर रघुनाथ पांडे के नेतृत्व में निकाली गई रैली, आम बगान में हुई सभा

0
Advertisements

जमशेदपुर। मजदूर दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय इंटक व मेटल फेडरेशन के महासचिव और जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे के नेतृत्व में बुधवार को एक विशाल रैली निकाली गई जिसमें भारी संख्या में मजदूर शामिल हुए। रैली रविंद्र भवन के सामने से शुरू होकर आम बागान मैदान स्थित नेताजी सुभाष बोस की प्रतिमा के समक्ष संपन्न हुई। यहां पर पांडे के नेतृत्व में मजदूरों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मजदूरों को संबोधित करते हुए पांडे ने कहा कि एक मई को पूरे विश्व में मजदूर दिवस मनाया जाता है। आज के दिन ही मजदूरों को गुलामी से मुक्ति मिली थी। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर मजदूरों का शहर है। यहाँ के मजदूरों को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, महात्मा गांधी, अब्दुल बारी, गोपेश्वर और वीजी गोपाल जैसे महान मजदूर नेताओं का नेतृत्व मिला है। उन्होंने कहा कि नए चार श्रम कानूनों से मजदूरों का भविष्य असुरक्षित हो गया है। असंगठित मजदूरों को फिर से बंधुआ मजदूर बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि मजदूरों का बड़े पैमाने पर शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि चूंकि आदर्श चुनाव संहिता लागू है इसलिए इस विषय पर ज्यादा नहीं बोलेंगे, लेकिन चुनाव के बाद मजदूरों के हक की लड़ाई जोरदार ढंग से लड़ी जाएगी।इस रैली में प्रमुख रूप से रघुनाथ पांडे, गोपाल जयसवाल, सीडीएस कृष्णा, कमल किशोर अग्रवाल, ई सतीश कुमार, अखिलेश राय, त्रिवेणी प्रसाद, मनीष दूबे, राकेश साहू, प्रवीण कुमार राय, महेश दुबे, अशोक सिंह, विजय यादव, एम आर कुमार और रविकांत शुक्ला सहित भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed