अवैध महुआ चुलाई शराब लदी वाहन के साथ एक व्यक्ति को किया गे गिरफ्तार

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर :- सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार एमजीएम थाना अंतर्गत NH-33 में प्रातःकालीन गश्ती के क्रम में डेमकाडीह के पास 30 रबड़ के ट्यूब में अवैध महुआ चुलाई शराब लदी वाहन Omni van (BR-16M-2145) के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। उसे अग्रेतर कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं एक अन्य छापामारी में एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाई पहाड़ी से 01 व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
Advertisements

Advertisements

