कई वर्षों से खराब पड़े 10 हाजार लीटर जल मीनार को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक संपन्न
बहरागोड़ा:- बरसोल छेत्र के अंतर्गत पाथरघाटा में बीते कई वर्षों से खराब पड़े 10 हाजार लीटर जल मीनार को लेकर शनिवार को ग्राम प्रधान लखविंदर मुंडा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक संपन्न हुई । बैठक में बताया गया कि बीते 10 बर्ष पहले पूर्व मुखिया झिल्ली मुंडा और जल सहिया के माध्यम से लाखों रुपिया से जलमिनार बनाया गया था लेकिन जलमिनार का कुछ काम अधूरा रहा है। कुछ साल ग्रामीणों को पानी मिलने के बाद मोटोर खराप हो गया फिर ग्रामीणो के द्वारा चंदा इक्कठा करके दुरुस्त करवया गया था। ऐसा 3,4 बार होने के बाद अब खराब पड़ा हुआ है। पाथरघाटा गॉव में सब मुंडा जाति और गरीब लोग रहते हैं। इस गॉव में दूसरा पानी का कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते उक्त गांव में पानी का संकट हो रहा है। शनिवार को ग्रामीणों ने मुखिया सुधीर सिंह को बुला करके आवेदन दिए की जल्द सरकार को सूचना देकर पानी का संकट दूर किया जाए। नहीं हुआ तो बाद में उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर पबन मुंडा,हेमेंद्र मुंडा,रोहिता मुंडा,जीता मुंडा,कालीपद मन्ना,डाकू मुंडा,मधुसुधन मुंडा,शंकर मन्ना,पुलीन मुंडा नीलेश दास,आदि उपस्थित थे।