केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक आदित्यपुर इमली चौक स्थित फुटबॉल मैदान में संपन्न हुई

Advertisements

सरायकेला खरसावां (संवाददाता ):-आज सरायकेला खरसावां केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक आदित्यपुर इमली चौक स्थित फुटबॉल मैदान में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने किया। बैठक में जिले के तमाम दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष, सचिव सहित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने अपनी बातें एवं होने वाली समस्याएं को प्रमुखता से रखा एवं इसके निदान के संबंध में विचार-विमर्श भी किया गया। इसके अलावे बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा करने हेतु उपस्थित पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए। बैठक में मुख्य रूप से सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि कोरोना गाइडृलाईन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा किया जाएगा, वही सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन में संशोधन करने की भी मांग की जाएगी।बैठक में मुख्य रूप से अंबुज कुमार, हनी सिंह मुंडा, जगदीश नारायण चौबे, राणा सिंह, अभय झा, नरेश कुमार तनेजा, ज्ञानती देवी, अनामिका सरकार, रामा शंकर पांडे, राजू सिंह, राजीव रंजन सिंह, विजय चौधरी, केएन राव,सुनील सिंह, दीपक सिन्हा, अखिलेश कुमार, मुन्ना दुबे, विनीत प्रसाद सिन्हा, कार्तिक झा, श्रीराम ठाकुर, इंद्रजीत तिवारी, विजय चौधरी उपस्थित थे।

Advertisements
See also  पुरे कोल्हान के शिक्षकेतर कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, दैनिक दिनचर्या काम हुआ प्रभावित

You may have missed