सरायकेला एसपी की तत्परता से बची एक जान, जहरीला पदार्थ खाने वाले व्यक्ति की पुलिस ने बचाई जान…चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया आभार…

0
Advertisements

सरायकेला :- सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने सरायकेला के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत, भा.पु.से., आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन सिंह सहित उनकी पुलिस टीम को धन्यवाद दिया है जिनकी तत्परता से सुसाईड का प्रयास करने वाले एक व्यक्ति की जान बच गई। ज्ञात हो कि कदमा निवासी एक व्यक्ति ने सुसाईड नोट लिखकर अपने एक परिचित को व्हाट्सएप किया। व्हाट्सएप देखने के बाद उस परिचित ने उनको तुरंत फोन लगाया लेकिन दूसरे तरफ से फोन नहीं उठाया गया तब परिचित ने उनके परिवार के लोगों को फोन पर इसकी जानकारी दी। परिवार के लोगों ने भी सुसाईड का प्रयास करने वाले व्यक्ति को फोन किया लेकिन उधर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। परिचित व्यक्ति ने तुरंत चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका को फोन कर मदद मांगी। चैम्बर अध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को समझते हुये तुरंत जमशेदपुर पुलिस को सूचना दी। जमशेदपुर पुलिस ने मोबाईल लोकेशन ट्रैक किया और मोबाइल लोकेशन आदित्यपुर में होने की बात बताई। तत्पश्चात् तुरंत चैम्बर अध्यक्ष ने सरायकेला के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत को घटना से अवगत कराया और तुरंत कार्रवाई की अपील की। सरायकेला पुलिस अधीक्षक ने आदित्यपुर थाना प्रभारी और पुलिस की टीम बनाई जिन्होंने मोबाईल लोकेशन के आधार पर उस व्यक्ति की खोज खबर शुरू की। कुछ ही देर में पता चला कि वह व्यक्ति अपने आदित्यपुर स्थित अपने एक फ्लैट में है, यह फ्लैट बंद रहता है। परिवार वाले भी खोजते हुये इस फ्लैट में पहुंचे लेकिन फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया। दरवाजा खटखटाने पर दरवाजा नहीं खोले जाने से पुलिस वालों ने दरवाजा को तोड़ा तो पाया कि वह व्यक्ति जमीन पर बेसुध पड़ा है। पुलिस और परिवार वालों ने उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने बताया कि उस व्यक्ति ने कोई जहरीला पदार्थ पी/खा लिया है अगर समय पर उस व्यक्ति को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी।

Advertisements

सिंहभूम चैम्बर ने सरायकेला पुलिस की इस गंभीर घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये एक आदमी की जान बचाने पर सरायकेला के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितीन सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारियों का आभार जताते हुये धन्यवाद दिया है साथ ही जमशेदपुर पुलिस को भी धन्यवाद दिया है जिन्होंने तुरंत लोकेशन ट्रैक किया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed