चौका डुगुरडीह में मिट्टी का खपरैल मकान गिरने से पति-पत्नी की गई जान

Advertisements

Advertisements

चौका : पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण चौका के टोला डुगुरडीह में मिट्टी का खपरैल मकान के गिर जाने से उसके मलवे से दब जाने से पति और पत्नी की मौत हो गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार आधी रात की है. घटना में डुम्बा मुंडा (55) उनकी पत्नी लोबदा मुंडा (50) की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि घटना के बारे में गांव के लोगों को जानकारी समय पर नहीं मिली थी. दूसरे दिन शनिवार की सुबह गांव के लोगों ने देखा कि पत्नी और पत्नी मलवे के नीचे दबे हुए हैं. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी.
Advertisements

