स्टील कॉमट्रेड कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची अग्निशमन की दमकल, राहत कार्य शुरू…



लोक आलोक डेस्क/सरायकेला-खरसावां: सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना अंतर्गत बड़ा सिजुलता पंचायत के उरुघुटु गांव स्थित श्याम स्टील कॉमट्रेड कंपनी में रविवार को अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपने आगोश में ले लिया है। यहां का मंजर काफी विकराल हो चुका है और आसपास अफरातफरी का माहौल है। सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। और आग को बुझाने का काम शुरू किया गया है। आग लगने के एक घंटे तक आसपास के ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया मगर वह नाकाम रहे। आग की ऊंची उठती लपटे बेहद ही डरावने नजर आ रहे थे। आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। इस आगलगी में कंपनी को लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं जा सका है। इधर अगलगी को सूचना जिले के अधिकारियों को भी दे दी गई है।

